द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 39 में एक दुकानदार ने एक निधि बैंक के मैनेजर और एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि इन लोगों ने उससे प्रतिदिन के हिसाब से पैसे लिए तथा उसकी रकम को हड़प लिया।
छलेरा गांव में छोले भटूरे की दुकान चलाता है
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रूपम सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छलेरा गांव में छोले भटूरे की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार सुपर सिक्योर फंड निधि लिमिटेड सलारपुर के लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा निधि फंड लिमिटेड के मैनेजर नीरज द्वारा बताया गया कि हमारा गठबंधन बंधक बैंक सेक्टर 110 से है। उनसे कहा गया कि उनकी कंपनी ने ठेला लगाने वालों के लिए एक स्कीम चलाई है। जिसमें निधि फंड लिमिटेड के एजेंट 200 रूपए प्रति रोज लेते हैं तथा उसपर अच्छा रकम ब्याज के रूप में देते हैं। पीड़ित के अनुसार उसने 28 अगस्त 2022 को मैनेजर नीरज और एजेंट रामकृपाल मौर्य के कहने पर इनके बैंक में मेंबरशिप ली। पीड़ित के अनुसार वह तब से 200 रूपए रोजाना इनको देता रहा। पीड़ित के अनुसार 5 जून 2024 को जब वह निधि फंड लिमिटेड कार्यालय पहुंचा तो निधि फंड के कर्मचारियों ने उसका पास बुक अपडेट करने से मना कर दिया।
दो के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने उससे एक लाख 20 हजार रुपए की रकम हड़प ली। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने मैनेजर नीरज गौतम और एजेंट रामकृपाल मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
