-आम्रपाली गोल्फ होम्स की मार्केट में काट दी गई थी बिजली
-लंबे समय बाद भी मल्टीपाइंट कनेक्शन की मांग नहीं हो रही पूरी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एनपीसीएल की मनमानी के विरोध में आम्रपाली गोल्फ होम्स मार्केट के दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। नाराज दुकानदारों ने एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के टेकजोन-IV स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। दुकानदारों ने कहा कि बिजली काटने से पूर्व सूचना दी जाती है लेकिन एनपीसीएल ने बिना सूचना दिए ही दो दिन तक बिजली काटी। सूचना दिए ही बिजली काट दी। बिजली कटने से दो दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने चेतावनी दी यदि आगे से बिजली कटने से कोई नुकसान होता है तो उसका हर्जाना एनपीसीएल को ही देना होगा।

दुकानदारों ने रखा अपना पक्ष
दुकानदारों ने नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ एनपीसीएल में अपना पक्ष रखा। अभिषेक कुमार ने टेकजोन-IV स्थित एनपीसीएल कार्यालय में अधिकारी इंदरपाल से मुलाकात की और पीड़ित दुकानदारों का पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिना पूर्व सूचना के बिजली काटी गई तो अगली बार उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, बिजली कटौती से दुकानदारों को होने वाले नुकसान का हर्जाना भी एनपीसीएल को देना पड़ेगा। दुकानदार संगठन की ओर से चंदन राज ने बताया कि उन्होंने मल्टी-पॉइंट कनेक्शन के लिए नवंबर 2024 में ही आवेदन किया था, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बावजूद अब तक कनेक्शन नहीं मिला है। उन्होंने एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर त्यागी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका ढुलमुल रवैया दुकानदारों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।