-हल्‍दौनी मोड़ पर आए दिन हो रहे जल भराव में प्राधिकरण का एक्‍शन
-एजेंसी से हायर छह कर्मचारियों की सेवा समाप्‍त


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अपने तो अपने होते हैं, कुछ ऐसी ही दास्‍तां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल तीन के कुछ अधिकारियों पर दिखाई है। मामले में घोर लापरवाही बरतने पर वर्क सर्किल तीन के वरिष्‍ठ अधिकारियों की सैलरी रोकने का दिखावटी आदेश दिया गया, वहीं एजेंसी से हायर किए गए छह कर्मचारियों की सेवा समाप्‍त कर उन्‍हें नौकरी से हटा दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्‍होंने पूरे मामले की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी थी। उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया, नौकरी से हटाने की कार्रवाई गलत हुई है। पीडि़तों ने मामले में प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।


यह बरती गई लापरवाही
हल्‍दौनी गांव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। मुख्‍य सड़क पर पिछले कई दिनों से जल भराव हो रहा था। सड़क पर लगभग एक-एक फीट तक पानी भर गया था। इस कारण आने-जाने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जल भराव का वीडि़यो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले में प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने तत्‍काल संज्ञान लिया। बताया जा रहा है कि महाप्रबंधक परियोजना ने मामले में वर्क सर्किल 3 के वरिष्‍ठ प्रबंधक नरोत्‍तम सिंह व सहायक प्रबंधक मनोज कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही एजेंसी से हायर किए गए  तकनीकी सुपरवाइजर व सुपरवाइजर नीरज बंसल, धीरज सिंह, सुरेश, बलराज, फूलमियां व तहरख को नौकरी से हटा कर उनकी एजेंसी को वापस लौटा दिया गया है।