द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में विभिन्‍न बिल्‍डरों के द्वारा नए-नए प्रोजेक्‍ट लांच किए जा रहे हैं। श्री विनायका ग्रुप के अल्‍फा दो सेक्‍टर की प्राइम लोकेशन पर आए प्रोजेक्‍ट ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। जिसकी खास वजह है इस प्रोजेक्‍ट में बिल्डिंग का निर्माण दुबई व सिंगापुर की तर्ज पर किया जा रहा है। विनायका ग्रुप के द्वारा बिल्डिंग का जो नक्‍शा पास कराया गया है उसे देखकर ही खरीदार बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को श्री विनायका ग्रुप के द्वारा प्रोजेक्‍ट पर भूमि पूजन किया गया। बड़ी संख्‍या में पहुंचे लोगों ने प्रोजेक्‍ट के बारे में जानकारी प्राप्‍त की और नवरात्र के शुभ मुहुर्त में बुकिंग कराई।

चार साल में तैयार होगी बिल्डिंग
श्री विनायक ग्रुप एसवीजी का नया प्रोजेक्‍ट अल्‍फा दो सेक्‍टर के मास्टर कमर्शियल प्‍लाट पर है। श्री विनायक ग्रुप 2015 से अब तक 10 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक डिलीवर कर चुका है। ग्रुप का नया प्रोजेक्ट एसवीजी टाउनशिप स्क्वायर 2 मेन रोड पर है। प्रोजेक्‍ट पर बिल्डिंग का निर्माण दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर होगा। यह बिल्डिंग 18 मंजिल की होगी। जिसमें चार फ्लोर रिटेल, पांच फ्लोर पार्किंग और बाकी में होटल रूम, एक्सक्लूसिव लॉबी के साथ बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट का नक्शा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पास हो चुका है। एनओसी मिलने के साथ ही रेरा नंबर भी आ चुका है। एसवीजी ग्रुप ने 4 साल में प्रोजेक्ट पूरा करने का निर्णय लिया है। प्रोजेक्ट के रूफ टॉप पर सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि क्लब, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, बार आदि की सुविधा मिलेगी। ग्रुप के सीएमडी अंकुर मित्तल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एनसीआर के सबसे अच्छे कमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जाएगा l