द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की सतर्कता रंग ला रही है। बीते 24 घंटों में थाना दनकौर और थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामलों में पुलिस टीमों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की।
थाना दनकौर क्षेत्र में मुठभेड़: दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद
थाना दनकौर पुलिस द्वारा ग्राम बल्लूखेड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पंकज (34) निवासी गाजियाबाद व सत्यवीर (23) निवासी कासना गोली लगने से घायल हो गए। इनके पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक और एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।
दोनों बदमाश ने 25-26 जून की रात यंगटांग कंपनी के निकट निर्माणाधीन बिजलीघर से कीमती उपकरण चोरी किए थे। पंकज के खिलाफ हत्या, साजिश, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में चार पुराने मुकदमे दर्ज हैं।
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में मुठभेड़ एक घायल, पांच बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा चौकी सदरपुर के पास चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की टाटा ऐस व एक ब्रेजा कार में सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। वे पुलिस को चकमा देकर सेक्टर-42 की ओर भागे, जहाँ पुलिस के पीछा करने पर जंगल की ओर भागते हुए फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुमित उर्फ बिल्ला (निवासी बिहार, वर्तमान पता दिल्ली) घायल हो गया।
घटनास्थल से पुलिस ने सुमित समेत अन्य पांच बदमाशों अनुप पाल उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, गोविंद व शहनवाज उर्फ नन्नू को भी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक ब्रेजा कार, एक टाटा ऐस, दो लोहे की आरी, रस्से, हुक, चार बंडल और दो कट्टे रबड़ केबिल बरामद हुए। ये सभी सामान थाना सेक्टर-39 पर दर्ज दो चोरी के मुकदमों से संबंधित पाए गए हैं।
