-लोगों का आरोप नहीं हो रहा है छह प्रतिशत आबादी का विकास
-प्राधिकरण को दिया 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किसानों को छह प्रतिशत आबादी के प्लाट तो दे दिए गए लेकिन वहां पर विकास कोसों दूर तक नजर नहीं आता है। कुछ ऐसी ही स्थिति जीए एक सेक्टर में छह प्रतिशत किसान आबादी का है। छह प्रतिशत आबादी में बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं लेकिन गंदगी, बंद स्ट्रीट लाइट सहित अन्य परेशानियों के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर रहने वाले लोगों ने जगदीश भाटी व लोकेश भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
यह है मांग
प्राधिकरण को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि सभी रास्तों व नालियों को पक्का कराया जाए, सीवर ओवर फ्लो सही कराया जाए, बंद स्ट्रीट लाइट दुरुस्त हो, कूडा उठाने के लिए गाड़ी आए, रोज सफाई कराई जाए, फॉगिंग कराई जाए, पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाए, पेड़ों छंटाई कराई जाए, सामुदायिक केंद्र बनवाया जाए और सेक्टर की चारदीवारी बनाई जाए।
