-आवंटियों की शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
-वादे के बाद भी आवंटियों को नहीं मिल रही है पार्किंग की सुविधा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर टेकजोन 4 में हैबीटेक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बिल्‍डर प्रबंधन के द्वारा लंबे समय से मनमानी की जा रही है। बिल्‍डर ने आवंटियों से लिखित में जो वादे किए थे उनका पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण आवंटियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवंटियों ने बिल्‍डर प्रबंधन की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने बिल्‍डर को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में नोटिस का जवाब न मिलने पर बिल्‍डर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

इस प्रकार हो रही मनमानी
आवंटियों ने शिकायत की है कि बिल्‍डर ने सीआरसी होम्‍स के साथ मिलकर नई परियोजना लांच की गई है। इस कारण उन्‍हें परियोजना में प्रवेश व पार्किंग में परेशानी होती है। आवंटियों को बिना पार्किंग दिए ही फ्लैट पर कब्‍जा प्रदान किया जा रहा है। आवंटियों ने शिकायत की है कि बिल्‍डर को भूखंड हैबीटेक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के नाम से आवंटित किया गया है। लेकिन बिल्‍डर के द्वारा सीआरसी होम्‍स के निर्माण कार्य व फ्लैटों की बिक्री की जा रही है। आवंटियों ने मांग की है कि बिल्‍डर को दी गई परमीशन निरस्‍त करते हुए जुर्माना लगाया जाए।