-नाराज लोगों ने सोसायटी के गेट पर किया प्रदर्शन
-सोसायटी प्रबंधन पर सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी 2 की गैलेक्‍सी रॉयल सोसायटी के लोगों ने सिक्‍योरिटी गार्ड हटाए जाने पर नाराजगी जताई। बड़ी संख्‍या में सोसायटी के गेट लोग एकत्र हुए और गार्डों की तैनाती करने की मांग की। बिल्‍डर प्रबंधन के द्वारा लोगों को शांत कराया गया। लोगों को आश्‍वासन दिया गया कि जल्‍द ही नई सिक्‍योरिटी एजेंसी के गार्ड तैनात कर दिए जाएंगे। आश्‍वासन के बाद लोग शांत हो गए और वापस लौट गए।

समाप्‍त हो गया था लाइसेंस
लोगों ने बताया कि बिल्‍डर प्रबंधन ने जानकारी दी है कि जिस सिक्‍योरिटी एजेंसी के द्वारा काम किया जा रहा था उनका लाइसेंस एक्‍सपायर हो गया था। उसके स्‍थान पर नई एजेंसी को नियुक्‍त किया जा रहा है। नई एजेंसी के सिक्‍योरिटी गार्ड जल्‍द ही तैनात कर दिए जांएगे। पुलिस ने बताया कि बिल्‍डर व सोसायटी निवासियों के बीच आपसी सहमति बन गई है।