-सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुआ था हमला
-हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर किए गए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया। मांग की कि हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दलित राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के क़ाफ़िले पर जानलेवा हमला एक आपराधिक कृत्य है। पहले उनकी आवास पर और अब उनके काफिले पर हमला यह उनके विरुद्ध एक गहरी साज़िश का उदाहरण है।

सुरक्षा की जाए पुख्‍ता
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हमला करने वालों पर कार्रवाई हो सांसद की सुरक्षा पुख्‍ता की जाए। इस अवसर पर वीर सिंह यादव, इन्दर प्रधान,  महेंद्र नागर,  गजराज नागर, सुनील भाटी, नरेंद्र नागर, यूनुस प्रधान, राहुल अवाना, रामसरन नागर , लाल सिंह गौतम, कृशान्त भाटी, मनोज भाटी, कुंवर नादिर अली, अकबर खान, दीपक नागर, मोहित यादव,  सुनीता यादव, शशि यादव, जगबीर नंबरदार, विकास, विपिन सेन, अनिल प्रजापति, हुकम सिंह भारती, विनीत यादव,  रोहित मत्ते गुर्जर, प्रवीण भाटी, हरवीर प्रधान, रविंद्र यादव, सुनील, दीपक, हैप्पी पंडित, दीपक शर्मा, अवनीश भाटी, अमित, नवीन भाटी, अजय चौधरी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।