द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कासना थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने देर शाम एक युवक को अवैध पटाखों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब चार लाख रुपये मूल्य के पटाखे और एक कार बरामद की है।
गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना कासना पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम डाढा क्षेत्र में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्विस रोड पर दबिश दी और एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र वेदराम, निवासी ग्राम डाढा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।
कार सहित लाखों के पटाखे जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त कार (UP16DC2267) को भी सीज कर लिया है। बरामद पटाखों में 30 शॉट्स वाले केजीएफ, मल्टी कलर शॉट्स, मैजेस्टिक किंग जैसे खतरनाक पटाखे शामिल हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते थे।
