द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : लुहारली टोल प्लाजा के पास बसंतपुर बांगर निवासी एक युवक ने आकस्मिक सेवा यूपी डायल-112 पर एक माह के भीतर 309 बार कॉल कर हड़कंप मचा दिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि युवक ने इन कॉल्स के दौरान न कोई शिकायत दर्ज कराई और न ही किसी प्रकार की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार यह हरकत आकस्मिक सेवा को बाधित करने वाली थी।
शांति भंग की धाराओं में केस
लखनऊ मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपी युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई है, जो पिछले वर्ष नवंबर से डायल-112 पर बार-बार कॉल कर रहा था। बताया गया कि सलमान अक्सर घर से टोल प्लाजा तक जाता था और वहीं से कॉल करता था। वह दिन में कई बार कॉल करता और फिर बिना कुछ कहे फोन काट देता।
मानसिक स्थित ठीक ना होने की संभावना
पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई थीं, वह वर्तमान में विजय कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के उपयोग में है, जो खुद को कभी कस्टम अधिकारी बताता है और बार-बार अलग-अलग पता बता रहा है। इस वजह से जांच में और भी पेचिदगियाँ सामने आई हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं मानसिक तनाव और नंबर के दुरुपयोग को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
