द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संकल्प संस्था द्वारा बीएनएम इंटरनेशनल स्कूल में जल संरक्षण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अद्भुत चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व का सजीव चित्रण किया। बताया कि जीवन के लिए जल कितना जरूरी है। जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक भी किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
चलेगा अभियान
संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नागर और सह-संस्थापक अमित नागर ने बताया की कि संस्था जल्द ही क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों और विद्यालयों के सहयोग से जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाएगी। अभियान के माध्यम से लाखों लोगों तक जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत रैलियाँ, कार्यशालाएँ, चित्रकला प्रतियोगिताएँ और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर राजेश नागर ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान नरेश खारी, हरेंद्र नागर, राजेश नागर, आजाद प्रधान, आदेश नागर, संदीप भड़ाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य जयवती शर्मा, उप-प्रधानाचार्य सोनिया नागर, कोऑर्डिनेटर चंचल शर्मा, वरिष्ठ शिक्षकगण प्रवीण नागर, ज्योति रानी, सरिता रानी, प्रीति विकल, मोनिका शर्मा, तथा स्टाफ सदस्य गर्मा, रिशु चौधरी, कंचन सहित अन्य लोग मौजूद थे।


