द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पढ़ाई कर रहे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कॉलेज पर डी.फार्मा और बी.फार्मा कोर्स के लिए आवश्यक लाइसेंस न होने के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए।

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें दाखिले के वक्त सब कुछ वैध और मान्यता प्राप्त बताकर गुमराह किया, लेकिन 6 महीने से लेकर एक साल बाद तक छात्रों को यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया कि उनका कोर्स मान्य नहीं है। इससे करीब 200 छात्र-छात्राएं बुरी तरह मानसिक तनाव में हैं।

“भविष्य से किया खिलवाड़”
धरने पर बैठे एक छात्र ने बताया, “हमने लाखों रुपये खर्च कर एडमिशन लिया। अब जब सच्चाई सामने आई है तो कॉलेज प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है। हम अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।”

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि कॉलेज में न तो किसी तरह की नियमित क्लास चल रही है, न ही पढ़ाई का कोई ढांचा स्पष्ट है। डी फार्मा और बी फार्मा कोर्स के लिए आवश्यक मान्यता की जांच को लेकर भी छात्र लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।