द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी बिजनेस स्‍कूल के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्‍न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को अहम जानकारी दी। पूरा सत्र अनुभव व संवाद से परिपूर्ण रहा। विशेषज्ञों ने छात्रों से संवाद कर उन्‍हें शैक्षणिक व व्‍यावसायिक जीवन के लिए तैयार रहने की सीख दी। सहायक उपाध्‍यक्ष एलटीआई माइंडट्री मधुप राय ने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए भावनात्‍मक समझ और अनुकूलता आवश्‍यक है। कहा कि जीवन में केवल तकनीकी ज्ञान ही पर्याप्‍त नहीं है बल्कि आत्‍मबोध व सहानुभूति के साथ नेतृत्‍व करना भी उतना ही आवश्‍यक है। हर्ष रघुवंशी ने कहा कि करियर एक यात्रा है, इसमें अनुशासन रखें, जिज्ञासु बने और संपर्क बनाए रखें। डीबीएस बैंक सिंगापुर के उपाध्‍यक्ष संपत्ति प्रबंधक विकास सिंघल ने कहा कि हर व्‍यावसायी के लिए वित्‍तीय समझ और जोखिम प्रबंधन आवश्‍यक गुण है। सहायक महाप्रबंधक होंडा कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रेष्‍ठ नेता वही होते हैं जो विनम्र रहते हैं, दूर की सोच रखते हैं और सहानुभूति से नेतृत्‍व करते हैं।