द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल से 15 जनवरी 2025 को सुबह करीब 7 बजे चार छात्र गायब हो गए थे। इनकी उम्र 16-17 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
छात्रों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 बीएस वीर कुमार के नेतृत्व में 6 टीमें बनाई गईं। जांच के दौरान पता चला कि स्कूल और हॉस्टल परिसर में कोई कैमरा नहीं लगा था और गेट पर छात्रों की एंट्री का रिकॉर्ड भी नहीं था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर भागे थे।
सोशल मीडिया ने दी सुराग
छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर एक छात्र की इंस्टाग्राम प्रोफाइल सक्रिय पाई गई। इसकी मदद से पुलिस को अहम जानकारी मिली। टीम ने छात्रों के संभावित ठिकानों की तलाश के लिए करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। छात्रों के एक पुराने दोस्त से पूछताछ के बाद यह पता चला कि वे दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास छात्रों को ट्रेस किया गया
शुक्रवार को पुलिस ने इंस्टाग्राम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्रों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेस किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे 15 जनवरी की सुबह हॉस्टल से निकलकर दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से वे ट्रेन द्वारा ग्वालियर, मध्य प्रदेश गए और बाद में नई दिल्ली लौट आए।
फेल होने के डर से भागे थे छात्र
चारों छात्रों ने बताया कि वे दोस्त है और साथ में घूमने के लिए निकले थे। इनमें से दो छात्रों ने स्वीकार किया कि वे परीक्षा में फेल हो गए थे और परिजनों के डर से घर छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने नौकरी के लिए बेंगलुरु जाने की योजना बनाई थी।
पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम
छात्रों को सुरक्षित वापस लाने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अथक प्रयासों की हर ओर सराहना हो रही है।
