-छात्रों ने कॉलेज के गेट पर दिया धरना
-कॉलेज के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विशेश्वरैया कॉलेज प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाते हुए छात्रों ने धरना दिया। धरने में छात्रों के साथ ही छात्राएं भी शामिल हुई। नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज छात्र कॉलेज के गेट पर ही बैठकर और खाना-पीना छोड़ दिया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों ने चेतावनी दी कि जब उनकी मांग पूरी नहीं होगी लगातार धरना दिया जाएगा।
Greater Noida: विश्वेश्वरैया कॉलेज के गेट पर छात्रों ने धरना देकर की नारेबाजी, कॉलेज प्रबंधन पर लगाए तमाम आरोप @EduMinOfIndia @ugc_india @dmgbnagar @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/HOEPe71YH1
— The News गली (@The_News_Gali) August 22, 2025
यह लगाए आरोप
छात्रों का कहना है कि पूरी फीस जमा करने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उन्हें डिप्लोमा डाक्यूमेंट नहीं दिया जा रहा है। हर बार कोई न कोई बहाना बताकर टाल दिया जाता है। साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन व स्टाफ पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। छात्रों के द्वारा गेट पर किए जा रहे प्रदर्शन का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

