-35 बच्चों को ओबीई में मिली सफलता
-वर्तमान में 2005 बच्चे कर रहे विभिन्न शिक्षण स्थानों पर शिक्षा प्राप्त

द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नन्हे परिंदे” अभियान के तहत स्लम क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास रंग ला रहा है। थाना सेक्टर 39, नोएडा में 21 अक्टूबर को टीम नन्हे परिंदे ने 2023-24 सत्र के ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) में सफल हुए बच्चों के साथ जश्न मनाया।

35 बच्चों को उपहार में दिए प्रमाण पत्र
इस अवसर पर एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया और प्रमाण पत्र वितरित किए। 35 बच्चों को ओबीई में सफलता प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और पानी की बोतलें उपहार में दी गईं। बच्चों को पुलिस स्टेशन का दौरा करवाया गया, जहां उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी मिली। इस अनूठे अनुभव ने न केवल बच्चों को कानून व्यवस्था के बारे में समझ दी, बल्कि अनुशासन और मेहनत से जीवन में चमत्कार करने की प्रेरणा भी दी।

चेतना एनजीओ, एचसीएल फाउंडेशन और नोएडा पुलिस का संयुक्त प्रयास
नन्हे परिंदे अभियान एचसीएल फाउंडेशन और गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग से चलाई जा रही एक पहल है। जिसका उद्देश्य स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षा और पोषण प्रदान करना है। यह पहल चेतना एनजीओ द्वारा संचालित की जा रही है। इस अभियान के तहत सत्र 2024-25 में 198 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है। वर्तमान में 2005 बच्चे इस अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण स्थानों पर शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

जीवन में अनुशासन और मेहनत सफलता की कुंजी है
एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह ने चेतना एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पहल बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में अनुशासन और मेहनत सफलता की कुंजी है और शिक्षा इस मार्ग को सरल बनाती है।

सपने देखने और लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा
पुलिस स्टेशन के दौरे के दौरान बच्चों को कानून और सामाजिक बदलाव में पुलिस की भूमिका की जानकारी दी गई। बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की और अपने सपनों को लेकर प्रेरित हुए। समारोह के अंत में एक समूह फोटो सत्र के साथ यह यादगार दिन मुस्कुराते चेहरों और खुश दिलों के साथ संपन्न हुआ। नन्हे परिंदे अभियान से जुड़े बच्चों के लिए यह अवसर उनके जीवन में एक नई दिशा और प्रेरणा लेकर आया है।