द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को ‘शिक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिसे युव सोच आर्मी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नई संभावनाओं की खोज करने और उनकी छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मौजूद थी ये हस्तियां
इस अवसर पर प्रमुख हस्तियों ने छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे कार्तिक गोस्वामी , आशीष के. अग्रवाल , पूर्वा शर्मा , इंजीनियर पीयूष गोयल और सुनील माहेश्वरी। वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़े नैतिक मूल्यों की महत्ता पर जोर दिया, साथ ही सोशल मीडिया और साइबर अपराधों के खतरों से बचने के व्यावहारिक उपाय भी सुझाए।
प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा ने किया वक्ताओं का सम्मान
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रोहित जोगी ने युव सोच आर्मी की ओर से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए स्कूल की माननीय निदेशक कंचन कुमारी और प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा उपस्थित रहीं, जिन्होंने वक्ताओं का सम्मान किया। छात्रों ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण की सराहना की।