द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जेवर थाना पुलिस ने एक संगठित अपराध का पर्दाफाश करते हुए चाय पत्ती से भरे कंटेनर को लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया कंटेनर भी बरामद कर लिया है, जिसमें 17 टन चाय पत्ती लोड थी। यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

पश्चिम बंगाल से चली चाय हरियाणा पहुंचने से पहले हुई गायब
यह मामला 30 जनवरी 2025 का है, जब सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से एक ट्रक (नंबर एचआर 66 ए 8787) में 17 टन टाटा कंपनी की चाय लोड कर हरियाणा के सापला के लिए भेजी गई थी। ट्रक चालक नंदवीर इस माल को लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसके साथ एक साजिश रची गई।

चालक को शराब पिलाकर किया बेहोश
3 फरवरी 2025 को देवेन्द्र नाम के एक व्यक्ति ने चालक नंदवीर को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक को हरियाणा के बजाय अलीगढ़ होते हुए जेवर लाया गया। इस बीच, चालक को जब होश आया, तो उसने पूरी घटना ट्रांसपोर्टर और कंपनी प्रबंधक को बताई।

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर दी धोखाधड़ी
कंपनी के प्रबंधक और उसके साथी जब ट्रक को तलाशते हुए गोपालगढ़ (जेवर) पहुंचे तो वहां उन्हें ट्रक नो-एंट्री ज़ोन में खड़ा मिला। तभी चार लोग वहां पहुंचे और खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दावा किया कि इस ट्रक पर किश्त बकाया है इसलिए वे इसे ले जा रहे है। जब ट्रांसपोर्टर और उनके साथी चाय पीने के लिए कुछ समय के लिए वहां से हटे, तो मौका पाकर गिरोह के चारों सदस्य 4 फरवरी को ट्रक को लेकर फरार हो गए।

पुलिस की सतर्कता से बची करोड़ों की चाय
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जेवर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी किए गए ट्रक और माल के साथ किशोरपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर देवेन्द्र उर्फ देवू, गजेन्द्र और अनुज को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर 608 बैग (लगभग 17 टन) चाय पत्ती भी बरामद कर ली गई है। गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।