-जेवर, दादरी व दनकौर ब्लाक के विभिन्न गांव में की बैठक
-बैठक में शिक्षा का अधिकार न छीनने देने का लिया निर्णय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्कूलों का विलय व कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के सरकार के निर्णय के विरोध में शिक्षकों ने शिक्षा बचाओ, विद्यालय बचाओ आंदोलन शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक संघ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर, बिसरख, दादरी व दनकौर ब्लाक के विभिन्न स्कूलों में बैठक की। बैठक में गांव के प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। शिक्षकों ने सभी को सरकार की नीति से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। सभी ने सरकार से निर्णय को वापस लेने की मांग की।
भविष्य के साथ अन्याय
शिक्षकों ने जेवर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पारोही, दनकौर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नियाना उर्फ अमीनाबाद, दादरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भोगपुर व बिसरख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दुजाना में बैठक की। बैठक में सभी ने सरकार के निर्णय का घोर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्णय बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है। शिक्षा का अधिकार छीनना नहीं, सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर हेमराज शर्मा, रैदास सिंह, दीवान सिंह, सतीश पीलवान, रामकुमार शर्मा, बलेराम नागर रवि भाटी, वेद प्रकाश, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, गजन भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


