द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आरबीएमआई)कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्‍टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर किया गया। छात्र–छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण टीचर्स अवॉर्ड सेरेमनी रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों को स्मृति-चिह्न और शुभकामना-पत्र भेंट किए। संस्थान के प्रेसिडेंट अखिलेश माथुर ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से अनुशासन, ज्ञान और आदर्श मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर श्याम कुमार एवं शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश दिए।