-बेसिक शिक्षा कार्यालय पर दिए गए धरने में बड़ी संख्या में शामिल हुए शिक्षक
-शिक्षकों ने कहा गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं देना चाहती सरकार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कम छात्र संख्या में वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने, स्कूलों को मर्ज करने, प्रधानाध्यापक विहीन स्कूल व अन्य मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वाहन पर जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने सरकार के निर्णय पर ही संदेह जता दिया। कहा कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं देना चाहती है। शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को दिया । उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा।
विरोध में एकजुट हैं शिक्षक
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि हमने रणनीति के अनुसार प्रत्येक प्रतिनिध से मिलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने शिक्षक साथियों से एकजुट रहने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार की नीति सही नहीं है। गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं देना चाहती। हम आगामी रणनीति पर विचार कर रहे हैं। जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि यह धरना प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आयोजित किया गया है। प्रदेश में लगभग लाखों शिक्षक आज धरने में शामिल रहे। गौतमबुद्धनगर नगर में भी लगभग 1000 शिक्षक ने धरने में हिस्सा लिया है। इससे स्पष्ट है कि प्रत्येक जनपद का शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ है। हम सरकार की अव्यावहारिक नीति के विरोध में है।

