-शासनस्तर पर की गई शिकायत के बाद अधिकारियों ने लियाा संज्ञान
-मामले में स्कूल के मैनेजमेंट पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के द्वारा पिछले कई साल से टीचरों को सैलरी देने के बाद आठ से दस हजार रुपये नकद वापस ले लिए जाते थे। मामले में स्कूल के 31 टीचरों सहित अन्य स्टाफ ने आवाज बुलंद करते हुए मामले की शिकायत शासनस्तर पर की थी। टीचरों की आवाज को द न्यूज गली ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए उठाया था। प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ टीचरों की बैठक हुई है। जिसमें टीचरों को यह आश्वासन दिया गया है कि मैनेजमेंट ने जो पैसा उनसे लिया है उसे वापस दिला दिया जाएगा। साथ ही इतनी बड़ी हेराफेरी करने वाले स्कूल के मैनेजमेंट पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
टीचरों की यह थी शिकायत
स्कूल के टीचरों ने शासन व डीएम मनीष कुमार वर्मा को एक पत्र लिखा था। बताया था कि स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा उनके बैंक अकाउंट में सैलरी दी जाती थी। बाद में आठ से दस हजार रुपये नकद वापस ले लिया जाता था। पैसा वापस लेने का सिलसिला 2019 से चल रहा था। विरोध करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती थी। साथ ही अन्य प्रकार से भी परेशान किया जाता था। पांच टीचरों व स्कूल मैनेजमेंट को बुलाकर अधिकारियों ने उनकी पूरी बात सुनी है। टीचरों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि मैनेजमेंट ने जो पैसा उनसे लिया है वह वापस दिलाया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे स्कूल
स्कूल मैनेजमेंट पर अभिभावकों ने भी तमाम आरोप लगाए थे। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा बुधवार को स्कूल पहुंचे व मैनेजमेंट से वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की शिकायत थी कि हर माह पीटीएम नहीं होती और मैनेजमेंट गलत व्यवहार करता है। साथ ही स्कूल में सिक्योरिटी लचर होने व खेल गतिविधि न होने का आरोप लगाया था। अभिभावकों की सभी समस्याओं का समाधान करा दिया गया है।