-डीएम को पत्र लिखकर शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्‍त करने की मांग
-संघ ने कहा कि कार्रवाई से गिर रहा है शिक्षकों का मनोबल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अध्‍यापिका पिंकी सिंह के द्वारा अपने पद से इस्‍तीफा देने के बाद शिक्षकों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाते हुए उत्‍तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। मामले में शिक्षक संघ ने डीएम मेधा रूपम को पत्र लिखा है। शिक्षक संघ का कहना है कि हमारे अनेक शिक्षक व शिक्षिका साथी BLO SIR की ड्यूटी में लगे हुए हैं। जिसके कारण न केवल उन पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है बल्कि कुछ शिक्षकों पर सेवा समाप्ति, प्रतिकूल प्रविष्टि तथा FIR जैसी कठोर कार्यवाहियां अत्यंत दुखद एवं अन्यायपूर्ण हैं। संघ इस कठोरता का कटाक्ष करता है और कड़े शब्दों में निंदा करता है।

प्रभावित हो रही पढ़ाई
शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के अग्रदूत होते हैं। हमारा कर्तव्य बच्चों को शिक्षण कार्य कर उनका उज्जवल भविष्य को संवारना है। शिक्षकों पर की जा रही कार्रवाई से शिक्षक समुदाय अपमानित महसूस कर रहा है। शिक्षकों का मनोवल गिर रहा है। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि जिस देश में शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता हो वहां उक्त प्रकार दंडात्मक अपमानित कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 28 नवंबर से परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं, लेकिन कोर्स अभी पूर्ण नहीं हो पाया है। साथ ही निपुण लक्ष्य का भी असेसमेंट होना है। BLO में ड्यूटी लगी रही तो विद्यालयों को निपुण लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा। क्योंकि शिक्षक अपनी मूल जिम्मेदारी विद्यार्थियों की शिक्षा से दूर कर दिए गए हैं। मांग की कि शिक्षकों को BLO ड्यूटी से मुक्त किया जाए और उनके सम्मान एवं मनोबल की रक्षा की जाए।