द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में थ्री मिडोस सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में थर्ड ईयर के दस छात्रों को 9 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर नौकरी मिली, छात्रों को ऑफर लेटर भी दिया गया। कंपनी में विश्वविद्यालय के 42 छात्र पहले भी सेलेक्ट हो चुके हैं। नौकरी का सपना सच होने पर छात्र खुश हो गए। उन्होंने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ खुशी साझा की।
छात्रों को मिला सुनहरा अवसर
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डाक्टर सुदीप वार्ष्णेय ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है। जहां छात्र प्रतिष्ठित कंपनियों से जुड़ सकते हैं। यह प्लेसमेंट ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बल्कि यह तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु भी स्थापित करता है। छात्रों द्वारा प्रदर्शित उत्साह और आत्मविश्वास सराहनीय है। विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डाक्टर परमानंद ने विभाग के सभी प्रोफेसर को बधाई दी।

