द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर खतरनाक स्टंट करने वाले थार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर की गई लापरवाह और जानलेवा ड्राइविंग से न केवल ट्रैफिक बाधित हुआ, बल्कि आम लोगों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया था।
वायरल वीडियो से हुई कार्रवाई की शुरुआत
घटना का वीडियो 5 जून को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक काली रंग की थार कार को नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा और सेक्टर-125 की एक निजी यूनिवर्सिटी के सामने सार्वजनिक स्थान पर तेज रफ्तार में घूमते और स्टंट करते हुए देखा गया। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि गाड़ी चालक ने सड़क पर न केवल ट्रैफिक को रोका, बल्कि राहगीरों को भी खतरे में डाला।
थार चालक की पहचान और गिरफ्तारी
थाना सेक्टर-126 की पुलिस टीम ने वीडियो के आधार पर कार चालक की पहचान की। विशू चैहान पुत्र राजेश चैहान, निवासी सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा को निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-3 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। थार वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार के स्टंट न केवल अवैध हैं, बल्कि आम जनता की जान को भी खतरे में डालते हैं। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
