
द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 62 में थार गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया। डिवाइडर से टकराने थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि एयरबैग खुल गए। गनीमत रही कि हादसे में चालक की जान बच गई। हालांकि उसकी हालत गंभीर है।
डिवाइडर से जा टकराई
नोएडा के सेक्टर 62 में भीषण हादसा हुआ। सेक्टर 59 से 62 की तरफ तेज गति से जा रही थार गाड़ी का टायर फट गया। थार गाड़ी ने एक और गाड़ी को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना 58 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और थार गाड़ी में सवार ड्राइवर को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट के कारण सड़क पर जाम लग गया पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटवा कर जाम खुलवाया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।