-सोसायटी में प्रतिदिन 3 घंटे होगी आपूर्ति
-भूमिगत जल पर लोगों की निर्भरता होगी कम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सब्र का फल मीठा होता है, इसकी बानगी ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी में देखने को मिली है। सोसायटी के लोगों का लगभग 7 साल का इंतजार पूरा हो गया। लंबे इंतजार के बाद सोसायटी में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि सोसायटी में प्रतिदिन 3 घंटे तक गंगाजल की आपूर्ति होगी। संभावना है कि आने वाले समय में आपूर्ति और बढ़ाई जाएगी। गंगाजल की आपूर्ति शुरू होने से सोसायटी के लोगों की भूमिगत जल पर निर्भरता कम होगी। आपूर्ति शुरू होने पर सोसायटी के लोगों ने खुशी जताई है।

अन्‍य सोसायटी के लोगों को भी इंतजार
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में बड़ी संख्‍या में सोसायटी हैं। सोसायटियों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू कराने का प्रयास पिछले कई साल से चल रहा है। जमीनी स्‍तर पर काफी काम पूरा हो चुका है। निराला ग्रीन शायर सोसायटी में गंगाजल की आपूर्ति शुरू होने के बाद अन्‍य सोसायटी के लोगों को भी अपने यहां पर गंगाजल की आपूर्ति शुरू होने का इंतजार है। अधिकारियों का दावा है कि जल्‍द ही अन्‍य सोसायटी में भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।