द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जारचा क्षेत्र में महिला मित्र की हत्या कर फरार चल रहा वांछित अपराधी रविवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ खटाना नहर पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग कर रही थी।

पुलिस टीम पर की फायरिंग
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा किए जाने पर युवक भागने लगा। पीछा करने पर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

घायल युवक की पहचान रिहान निवासी नई आबादी, थाना दादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।

हत्या का केस है दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी पर थाना जारचा में धारा 103(1) BNS के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज है। उसने 16 अगस्त को अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से फरार था।

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।