-एजेंसी ने कर्मचारियों को दो माह से नहीं दी सैलरी
-नाराजगी के बाद हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोसायटी के सुरक्षा गार्डों व हाउस कीपिंग स्‍टाफ के बीच नाराजगी व्‍याप्‍त हो गई है। जिसका कारण है कि पुरानी मेंटेनेंस एजेंसी GRAVITY ने कर्मचारियों को दो माह का वेतन ही नहीं दिया। नाराज कर्मचारियों का कहना है कि एजेंसी के लोगों से वेतन के लिए संपर्क किया जा रहा है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। गुस्‍साए कर्मचारियों ने सभी काम छोड़कर सोसायटी के गेट नंबर एक पर नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने दो माह का वेतन दिलाने व एजेंसी के दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

व्‍यवस्‍था धराशाई
सोसायटी में सुरक्षा, साफ-सफाई से लेकर सभी व्‍यवस्‍था कर्मचारियों के हाथों में ही होती है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों में इतनी नाराजगी व्‍याप्‍त हो गई कि उन्‍होंने सारे काम छोड़ दिए। इस कारण सोसायटी की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से धराशाई हो गई। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण न तो सुरक्षा जांच हुई और न ही सोसायटी में सफाई का काम हुआ। इस कारण सोसायटी में रहने वाले लोगों को विभिन्‍न परेशानियों का सामना करना पड़ा।