-87 वीं बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण ने लिया कई अहम निर्णय
-प्राधिकरण का नया कार्यालय बनाए जाने के लिए कंपनी का हुआ चयन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण की 87 वीं बोर्ड बैठक में जनता के हित में कई अहम निर्णय लिए गए। निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण क्षेत्र में निर्धारित समय में मकान का निर्माण न करने वालों को एक अंतिम मौका दिया गया है। कहा गया है कि अगले 45 दिनों के अंदर उन्हें भवन के मानचित्र का अनुमोदन कराना होगा। उसके बाद 60 दिनों में भूखंड पर निर्माण की कार्रवाई शुरू करनी होगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्राधिकरण नियमों के तहत कार्रवाई की बात कही गई है। बैठक में यह भी बताया गया कि प्राधिकरण ने एक वर्ष के दौरान 192 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 112 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी का हुआ चयन
यमुना प्राधिकरण के नए भवन का निर्माण सेक्टर 18 में प्रस्तावित है। निर्माण से पूर्व भवन का नक्शा तैयार करने के लिए कंपनी का चयन किया गया। मुख्य कार्यालय के साथ ही 4 सेक्टरों में जोनल ऑफिस भी बनाया जाएगा। कंपनी को निर्देशित किया गया है कि बताई गई आवश्यकता व शर्तों के तहत नक्शा जल्द तैयार करे। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के पहले या दूसरे माह में भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लाइव हुआ पोर्टल पब्लिक की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने वन मैप ईडा पोर्टल को पब्लिक के लिए लाइव कर दिया। पोर्टल की खासियत है कि आम आदमी घर पर बैठे-बैठे प्राधिकरण की विभिन्न योजना, खाली पड़ी जमीन, मास्टर प्लान ले आउट सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
