-डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए होगी पैसों की वसूली
-प्राधिकरण के आदेश का सेक्टरो में शुरू हुआ भारी विरोध


द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: आम जनता को सुविधाएं देने की बजाए प्राधिकरण ने अपना पूरा ध्यान उनसे पैसों की वसूली में लगा दिया है। प्राधिकरण के अधिकारी इस उधेड़बुन में लगे रहते हैं की जनता से किस प्रकार और किस मद में पैसों की वसूली की जाए। अब प्राधिकरण ने डोर टू डोर होने वाले गार्बेज कलेक्शन से पैसों की वसूली करने का आदेश जारी कर दिया है। सेक्टरों में इसका घोर विरोध हो रहा है। विभिन्न संगठनों ने प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।


घर के आकार के हिसाब से होगी वसूली
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव की तरफ से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए पैसों की वसूली का फरमान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 200 मीटर तक के मकान से प्रतिमाह 80 रुपए, 200 से 300 मीटर तक के मकान से प्रतिमाह 100 रुपए ,300 से 500 मीटर तक के मकान से प्रतिमाह 120 रुपए और 500 मीटर से ऊपर के मकान से प्रतिमाह 150 रुपए की वसूली की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है वसूली का आदेश जनवरी से लागू हो सकता है।


शुरू हुआ घोर विरोध
आदेश की जानकारी मिलने के साथ लोगों इसका विरोध शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब उन्होंने प्राधिकरण से मकान लिया था तो गार्बेज कलेक्शन, मालवा व अन्य मद में एक मुश्त भुगतान किया था। ऐसे में प्रतिमाह पैसों की वसूली का आदेश गलत है। आदेश के खिलाफ सभी लोग एकजुट होकर विरोध दर्ज करने की तैयारी में जुट गए हैं।


सुविधाओं से लगातार पल्ला झाड़ रहा प्राधिकरण
शहर बसाते वक्त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न सुविधाएं देने का वादा किया था। पूर्व में सेक्टरों के गेट पर प्राधिकरण के द्वारा ही सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते थे। गार्ड की सैलरी प्राधिकरण स्वयं देता था। कई वर्ष पूर्व गार्ड हटा लिए गए, इसका भार सेक्टर के ऊपर आ गया। अब नए रूप में वसूली कर प्रतिमा करोड़ों रुपए कमाने की तैयारी में प्राधिकरण के अधिकारी जुट गए हैं।