-जुर्माने की रकम तीन दिन में जमा करने का भी निर्देश
-प्राधिकरण की कार्रवाई से हरकत में आई सोसायटी व कंपनियां
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता पर करोड़ों रुपए का बजट जारी होता है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा आदेश के बाद भी कूड़े का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है। जिससे विभिन्न स्थानों पर गंदगी नजर आती है। ऐसे लोगों पर प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के तहत कूड़े का उचित प्रबंधन करने पर सेक्टर ईकोटेक 3 स्थित स्टेरिआन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 40,500 का जुर्माना लगाया।
तीन दिन का दिया समय
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 रूल के अनुसार कूड़े का उचित प्रबंध न करने पर स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक संजीव विधूड़ी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण की कार्रवाई से अन्य कंपनियां व सोसायटी सजग हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग की अपील की है।
