-आदेश के बाद भी कूड़े को नहीं किया जा रहा था प्रोसेस
-नियम के तहत दुकानों के सामने नहीं रखी गई थी डस्टबिन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के बावजूद लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कूड़े का उचित प्रबंधन न करने के साथ ही उसे सड़क के किनारे इधर-उधर फेंक कर गंदगी फैलाई जाती है। प्राधिकरण ने टीम ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। तीन संस्थाओं व आधा दर्जन दुकानों पर डस्टबिन न रखने पर जुर्माना लगाया है।
फैला रहे थे गंदगी
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य राजेश कुमार ने बताया कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकट कॉमर्स कंपनी पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अनुसार कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। सेक्टर- 2 स्थित केवी प्लाजा में हिना किचन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर यह जुर्माना लगाया गया है। सेक्टर-3 स्थित एक मकान के मालिक पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कूड़े को इधर-उधर फेंककर गंदगी फैलाने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही डस्टबिन न रखने पर अलग-अलग जगहों पर स्थित आधा दर्जन दुकानों पर भी 1400 रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।
