-निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की हो रही मांग
-कैंडल मार्च निकालने के साथ ही ज्ञापन सौंपने की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा द्वारा प्रोफेसरों से तंग आकर आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में जहां एक तरफ फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी छात्र सभा के द्वारा नॉलेज पार्क में कैंडल मार्च निकालने व जय हो एक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने घर जाकर पीडि़त परिजनों से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
जांच शुरू
घटना के बाद शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी के सदस्यों को 5 दिन में रिपोर्ट देनी है। सदस्यों ने घटना के कारणों व दोषी लोगों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। टीम के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी में ज्योति के दोस्तों के साथ ही स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पिछले कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस दौरान टीम को कुछ अहम जानकारी भी हाथ लगी है।

