-पानी की पाइप लाइन तक नहीं ढूंए पाए अधिकारी
-सोमवार को दिन में सप्लाई चालू करने का कर रहे दावा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को प्रदेश की हाईटेक सिटी होने का दावा अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। प्राधिकरण के पास तमाम संसाधनों की बात कही जाती है। जिसकी पोल सेक्टर अल्फा एक और अल्फा दो में पानी की सप्लाई को लेकर खुल गई है। घरों में पानी की सप्लाई न आने के कारण लगभग 20 हजार लोग परेशान हैं। आलम यह है कि पानी की सप्लाई बंद होने के 24 घंटे बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की टीम लीक हुए पानी के मुख्य पाइप लाइन को नहीं ढूंढ पाई है। अधिकारियों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि सोमवार को दिन में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में लोगों को अभी और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
लापरवाही की हद
सेक्टर अल्फा एक और अल्फा दो में पानी की सप्लाई शनिवार रात लगभग 8 बजे से नहीं हो रही है। जिसका कारण है कि अल्फा दो गोलचक्कर के पास पानी के सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन रविवार रात को ही फट गई थी। विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह रहा कि 20 हजार लोगों की परेशानी को देखते हुए तत्काल काम शुरू कराने की बजाए रविवार सुबह मौके पर मशीनरी व कर्मचारी पहुंचे। रविवार रात लगभग 7 बजे तक मुख्य पाइप लाइन तक खुदाई नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि सोमवार को दिन में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। सेक्टरों में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है लेकिन सभी गली में टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं।

