-पुरातत्व विभाग ने लोगों से एकत्र किए सिक्के
-चर्चाओं का बाजार गर्म, खुदाई में नहीं सड़क पर मिले थे सिक्के
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दनकौर के एक गांव में खुदाई में खजाना पाने वाले लोगों की खुशी काफूर हो गई है। जांच में सामने आया है कि खुदाई में निकले सिक्के चांदी के भी नहीं हैं। ऐसे में सिक्का पाकर जो लोग अपने को धनवान समझ खुश हो रहे थे उनके चेहरे पर निराशा छा गई है। पुलिस के सहयोग से पुरातत्व विभाग ने अधिकतर सिक्कों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
सुनार ने की जांच
दनकौर के गांव राजपुर कला में खेत की खुदाई के दौरान खजाना निकलने की चर्चा हर जुबां तक पहुंच गई। चर्चा यह भी रही कि सिक्का सड़क पर मिला था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस के साथ ही पुरातत्व विभाग भी सक्रिय हो गया। जांच में पाया गया कि कुल 44 सिक्के मिले। पुलिस ने लोगों से सिक्कों को अपने कब्जे में लिया। मौके पर एक सुनार को बुलाया गया। सुनार ने बताया कि यह सिक्के चांदी के भी नहीं हैं। बाद में गांव में पहुंचकर पुरातत्व विभाग की टीम ने जांच की। टीम सिक्कों का अपने साथ लेकर गई। चर्चा है कि सिक्के कांसे के हैं।
कुछ लोगों ने छिपा लिए हैं सिक्के
पुलिस के द्वारा सिक्कों की संख्या 44 बताई जा रही है लेकिन गांव में चर्चा है कि सिक्कों के साथ ही अन्य आभूषण भी मिले हैं। कुछ लोगों ने उसे अपने पास छिपा लिया है। उन लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।