-दोनों पर लगाया गया एक लाख का जुर्माना
-अब तक लगाया जा चुका है पांच लाख से अधिक जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में सड़कों के किनारे व ग्रीन बेल्‍ट में कूड़ा फेंकने वालों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की क्‍यूआरटी टीम का अभियान लगातार जारी है। पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान टीम ने कई वाहनों से कूड़ा फेंकने वालों को पकड़ा। अब तक लगभग पांच लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है। शुक्रवार रात को सेक्टर ज्यू वन के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंकने पर टीम ने दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। दोनों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

लगातार जारी है कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि क्यूआरटी ने सेक्टर ज्यू वन के पास सर्विस रोड पर वेस्ट डालते हुए एक ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सेक्टर ज्यू वन के पास ही क्यूआरटी ने अवैध तरीके से रोड किनारे कूड़ा गिराते हुए एक और ट्रैक्टर-ट्राली को भी पकड़ा। उसको भी जब्त कर लिया गया और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 3 सितंबर को भी क्यूआरटी ने दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया था और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि इधर-उधर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।ऐसे लोगों पर और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।