-इस बार ठेकों का नहीं होगा रिन्‍यूअल
-सभी ठेकों का ई लॉटरी से होगा आवंटन

द न्‍यूज गली, उत्‍तर प्रदेश: शराब ठेकों के आवंटन को लेकर प्रदेश सरकार ने इस बार अहम फैसला लिया है। जिसके तहत इस बार शराब की सभी दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के द्वारा किया जाएगा। किसी भी दुकान का रिन्‍यूअल नहीं होगा। सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ पिछले 6 साल से शराब की दुकान का रिन्‍यूअल करा लाभ कमाने वालों को झटका लगा है वहीं दूसरी तरफ नए लोगों को कमाई का अवसर मिलेगा। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद शराब ठेकों के ई आवंटन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार ने एक और अहम निर्णय लिया है जिसके तहत किसी व्‍यक्ति, फर्म या कंपनी को दो से अधिक लाइसेंस नहीं मिलेगा।

6 साल बाद मिलेगा मौका
सरकार के द्वारा 2018-19 से शराब की दुकानों का रिन्‍यूअल कर दिया जा रहा था। अर्थात जिन लोगों को शराब की दुकान आवंटित हो गई थी यदि वह आगे भी दुकान चलाना चाहते हैं तो रिन्‍यूअल करा सकते थे। जिन दुकानों का रिन्‍यूअल नहीं होता था उनका आवंटन ई लॉटरी के द्वारा कर दिया जाता था। इस कारण गिनती के नए लोगों को अवसर मिलता था। इस बार एक भी दुकान का रिन्‍यूअल नहीं होगा। सभी दुकान ई लॉटरी से ही आवंटित होगी। नए लोगों को दुकान आवंटन का अवसर मिलेगा।