-प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाया रैन बसेरा
-रैन बसेरा में सोने के लिए गद्दे व कंबल की मिलेगी सुविधा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो गई है। शहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश होते हैं। ऐसे लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों को शहर में रैन बसेरा बनाने का आदेश दिया था। शहर में जगह-जगह रैन बसेरा का निर्माण कर उसे लोगों के रहने के लिए खोल दिया गया है। रैन बसेरा का उदघाटन दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया। उन्होंने कहा यदि आवश्यकता हुई तो अन्य स्थानों पर भी रैन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा।
यहां पर बना है रैन बसेरा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परीचौक पिंक बूथ टॉयलेट के पास, सेक्टर पी-3 बारात घर, जिम्स हॉस्पिटल के सामने, सेक्टर डेल्टा दो बारात घर, ईकोटेक तीन में रैन बसेरा का निर्माण कराया है। जिसका शुभारंभ नारियल फोड़कर व रिबन काटकर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह जी एवं जिम्स हॉस्पिटल के निदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। एनजी रवि कुमार ने शहर के लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं पर भी कोई बेसहारा सड़क पर सोता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरा तक पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी, राजू पंडित, राजू भाटी, सुरेंद्र शर्मा, परितोष भाटी, एमडी शर्मा, संतराम भाटी,सुंदर कसाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।