-सुविधा देने के नाम पर प्राधिकरण ने लोगों को उन्‍ही के हाल पर छोड़ा
-प्राधिकरण की अनदेखी से नाराज लोगों ने लिया दीपावली न मनाने का निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में सेक्‍टर तीन बसाते वक्‍त लोगों से तमाम सुविधाएं देने का बड़ा-बड़ा वादा किया था। सेक्‍टर को बसे हुए 12 वर्ष लंबा समय बीत गया, लेकिन सुविधाओं का बुना गया मकड़जाल नजर नहीं आ रहा है। इस कारण सेक्‍टर में रहने वाले लोग आए दिन परेशानियों का सामना करने को विवश हैं। सुविधाएं न होने के कारण बुजुर्ग लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। ऐसे में प्राधिकरण की अनदेखी से नाराज लोगों ने बैठक कर इस बार दीपावली का त्‍योहार न मनाने का निर्णय लिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत लोगों ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भी की है।

नहीं मिल रही मूलभूत सुविधा
सेक्‍टर निवासी सुधीर चौधरी का कहना है कि नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। कई बार की मांग के बाद भी पेड़ों की छटाई नहीं कराई जा रही है। इस कारण स्‍ट्रीट लाइट की रोशनी नीचे तक नहीं आती है। पार्क में पाथवे नहीं बनने से पार्क आने वाले लोगों को टहलने में परेशानी होती है। पार्क में झूले नहीं होने से बच्‍चे खेल नहीं पाते हैं। सेक्‍टर में बरात घर व मदर डेरी बूथ नहीं है। सेक्‍टर की चारदीवारी व तार फेंसिंग न होने से असमाजिक तत्‍व प्रवेश कर जाते हैं। उन्‍होंने बताया कि आए दिन की परेशानी को देखते हुए बैठक कर सेक्‍टर के लोगों ने दीपावली न मनाने का निर्णय लिया है।