-विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की मुआवजा बढ़ाने की मांग
-पिछले लंबे समय से मुआवजा न बढ़ने से किसानों में है नाराजगी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार जिले के किसानों के हित में जल्‍द बड़ा निर्णय ले सकती है। यह निर्णय जमीनों का मुआवजा बढ़ाए जाने के लिए लिया जाना है। जमीनों का मुआवजा पिछले कई साल से नहीं बढ़ाया गया है इस कारण किसानों में नाराजगी है। जमीनों का मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर की है। किसानों के हित में सरकार लगातार अच्‍छे निर्णय ले रही है। ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि जिले के किसानों को जल्‍द ही खुशखबरी मिल सकती है।

हाल ही में लिया है निर्णय
गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य बढ़ाए जाने का सराहनीय निर्णय प्रदेश सरकार ने हाल ही में लिया है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों में खुशी है। जमीनों का मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग भी किसानों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही है। मांग के समर्थन में किसान संगठनों के बैनर तले धरना प्रदर्शन भी हुआ था। विधायक द्वारा की गई मांग के बाद सरकार ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि मुआवजा बढ़ाए जाने की खुशखबरी किसानों को कभी भी मिल सकती है।