-गांव के लोगों ने प्राधिकरण की जमीनों पर कर रखा है कब्जा
-कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 18 करोड़
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख एमनाबाद में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित कब्जा प्राप्त जमीनों पर कब्जे का खेल चल रहा है। लोगों ने अरबों रुपए की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। शिकायत के बाद प्राधिकरण ने गुपचुप तरीके से जांच शुरू करा दी है। एक जांच सही मिलने पर बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई की। निर्माण को तोड़कर 8900 मीटर जमीन पर कब्जा हटा दिया। जमीन की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। प्राधिकरण की टीम कार्रवाई कर जल्द ही शेष जमीनों पर से भी कब्जा हटाएगी।
Greater Noida: बिसरख गांव में प्राधिकरण ने की कार्रवाई, 18 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @WestGreno pic.twitter.com/7CdMKavTsA
— The News गली (@The_News_Gali) July 30, 2025
लगा दिया आरएमसी प्लांट
गांव में खसरा संख्या 225 में प्राधिकरण की अर्जित कब्जा प्राप्त कब्जा कर लिया गया था। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ सुमित यादव ने वर्क सर्किल -3 की टीम से मौके पर जांच कराई। सूचना सही मिलने पर वर्क सर्किल तीन की टीम ने कार्रवाई की। अतिक्रमण करने वालों ने मौके पर आरएमसी प्लांट लगा रखा था और चारदीवारी कर रखी थी। कुछ कमरे बनाने की तैयारी भी चल रही थी। वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के नेतृत्व में मैनेजर रोहित गुप्ता व टीम ने मौके पर जाकर जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
