-आंधी के कारण घंटों प्रभावित रही बिजली की आपूर्ति
-प्राधिकरण का अमला व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने में जुटा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आंधी व तेज बारिश ने शहर से लेकर गांव तक में जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण विभिन्‍न स्‍थानों पर 500 से अधिक पेड़ टूट गए। कई स्‍थानों पर टूटे पेड़ वाहनों पर गिरे। इससे 50 से अधिक लोगों के वाहन क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। साथ ही कई स्‍थानों पर पेड़ लोगों के घरों पर भी गिरे, इससे भी नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से विभिन्‍न स्‍थानों पर रास्‍ते पूरी तरह से बंद हो गए। प्राधिकरण की टीम विभिन्‍न स्‍थानों पर व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने में जुटी है।

महिला व उसके नाती की मौत
शहर के अल्‍फा, बीटा, गामा, डेल्‍टा, स्‍वर्ण नगरी, सेक्‍टर 36, 37 व अन्‍य स्‍थानों पर कई पेड़ टूट गए। पेड़ के साथ ही स्‍ट्रीट लाइट के पिलर भी टूट गए। मिगसन अल्टिमो सोसायटी में 21 वीं मंजिल से एक शेड महिला व उसके नाती पर गिरा। घटना में दोनों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की एपेक्‍स गोल्‍फ एवेन्‍यू सोसायटी का मेन गेट आंधी में टूट गया। घटना में कुछ वाहन क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। गैलेक्‍सी वेगा सोसायटी के पास सीआरसी के निर्माणाधीन प्रोजेक्‍ट की शटरिंग तेज आंधी में गिर गई। इससे कई कार क्षतिग्रस्‍त हो गई। चार मूर्ति गोलचक्‍कर के पास तेज आंधी के कारण वेलकम गेट गिर गया। साथ ही अन्‍य स्‍थानों पर भी आंधी से भारी नुकसान हुआ है।