-फाउंटेन के पानी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
-सेक्टर के लोग फाउंटेन को बंद करने की कई बार उठा चुके थे आवाज
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर पी-3 के डी ब्लाक के थीम पार्क में फाउंटेन में जमा पानी में मस्ती करना एक 7 वर्षीच बच्चे को भारी पड़ गया। बचने के लिए बच्चे ने हाथ पैर मारे व शोर मचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे का शव देखकर परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना के बाद से सेक्टर के लोगों में अधिकारियों के प्रति नाराजगी है।
नहीं सुनी लोगों की मांग
सेक्टर निवासी आदित्य भाटी ने बताया कि थीम पार्क का फव्वारा कई साल से बंद है। पूर्व में प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की गई थी कि इस फव्वारे को बंद कर दिया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश के कारण फव्वारे में पानी जमा हो गया था। सेक्टर के डी ब्लाक के कंपलीशन के मकान नंबर 293 में एक गरीब परिवार रहता है। वह मजदूरी करता है। उनका 7 वर्षीय बेटा पृथ्वी फव्वारे के पानी में खेल रहा। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

