द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा पुलिस को 16 साल से फरार चल रहे एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। 2009 में 2 साल के मासूम बच्चे की नृशंस हत्या कर फरार हुए 25,000 रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने नोएडा सेक्टर-62 गोलचक्कर से दबोच लिया है। आरोपी ने पहले मासूम को बिजली का करंट लगाया, फिर जमीन पर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली और नेपाल भाग गया था।

16 साल पहले की थी निर्दयता से हत्या
घटना 10 जुलाई 2009 की है, जब नोएडा के सेक्टर-66 में रहने वाले अशोक कुमार के 2 साल के बेटे अमित विश्वास की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अशोक ने इस मामले में संजय उर्फ नितेश कुशवाहा नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया था, जो मामूरा में टीवी मैकेनिक का काम करता था। अशोक का आरोप था कि संजय का उनकी पत्नी से मेल-जोल था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था। घटना के दिन अशोक किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था, इसी दौरान संजय उनके घर आया और मासूम अमित पर कहर बरसा दिया।

बेरहमी की हद : पहले करंट लगाया, फिर पटक-पटक कर मार डाला
हत्या के आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अशोक के घर आता-जाता था, लेकिन अशोक को यह पसंद नहीं था। घटना के दिन अशोक की अनुपस्थिति में वह घर पहुंचा और वहां मौजूद 2 साल के मासूम अमित विश्वास को पहले बिजली का करंट लगाया और फिर उसे बेरहमी से जमीन पर पटककर मार डाला। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग गया।

नेपाल में छिपा था, हर बार पकड़ से बचता रहा
हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह हर बार नेपाल भाग जाता था, जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इस दौरान पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

16 साल बाद पुलिस के जाल में फंसा हत्यारा
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि संजय उर्फ नितेश नोएडा में ही छिपा हुआ है। पुलिस ने उसे सेक्टर-62 गोलचक्कर से धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है।

अब न्याय के कटघरे में हत्यारा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लंबे समय तक फरार रहने और बार-बार नेपाल भागने की वजह से आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त कानूनी कार्रवाई भी की गई थी।