-पुलिस को मिली सफलता, 6 शातिर हुए गिरफ्तार
-पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद किया 575000
रुपया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार के द्वारा ठगों से जागरूक रहने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है लेकिन शिक्षित भी लालच में आने से नहीं बच रहे हैं। कुछ उच्च शिक्षित युवाओं के द्वारा पैसे को कुछ देर में दोगुना करने की ठगी का धंधा बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंच्यूरियन ट्रेस होम्स सोसायटी में चलाया जा रहा था। सोसायटी के एक फ्लैट में ठगों के द्वारा कुछ लोगों से लगभग 16 लाख रुपए ठग लिए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मामले की जांच की और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने 25000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ऐसे करते थे ठगी
ठगों के द्वारा असली नोट की असली गड्डी लेने के बाद कागज की गड्डी थमा दी जाती थी, जिसमें ऊपर असली नोट लगा होता था। मामले में पुलिस ने चंचल कुमार, इंद्रमणि उर्फ राजा ऊर्फ इन्द्र, रितेश कुमार उर्फ अंकित, शुभम तिवारी, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ठगों ने पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, बीबीए व अन्य उच्च शिक्षा हासिल की है। अभियुक्त इन्द्रमणि व चंचल पर गाजियाबाद में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने ठगों के पास से 575000 रुपए, नोट गिनने की मशीन, एक ग्राइन्डर, 6 मोबाइल फोन, तीन ट्रॉली बैग नोटनुमा कागज की गड्डी से भरे हुए, पॉच फर्जी आधार कार्ड, दो इंटरनेट डोंगल, घटना में प्रयुक्त कार एमजी हैक्टर व अन्य सामान बरामद किया है।
