-गांव का नाम बदलने की राजनीति पर अखिलेश यादव से मिले दीपक नागर
-गांव के लोगों का साथ देने की कही बात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सादुल्लागांव गांव के कुछ लोगों के द्वारा गांव का नाम बदलने की हो रही राजनीति का मामला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच गया है। सपा युवजन सभा के अध्यक्ष व गांव निवासी दीपक नागर व हैप्पी पंडित ने मामले में अखिलेश यादव से मुलाकात की। पूरे मामले को उन्हें बताया। दीपक ने बताया कि अखिलेश यादव ने मामले को गंभीरता से लिया है। आश्वासन दिया है कि इस मामले में वह गांव के लोगों के साथ खड़े हैं। यदि आवश्यकता हुई तो जल्द ही गांव आकर लोगों से मुलाकात करेंगे।
हुई थी पंचायत
गांव का नाम बदलने के लिए कुछ लोगों ने एक लेटर विधायक को दिया था। जिसके बाद से गांव के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। दो दिन पूर्व रविवार को गांव में बड़ी पंचायत हुई थी। पंचायत में बड़ी संख्या में जुटे गांव के लोगों ने गांव का नाम बदलने पर अपना विरोध दर्ज कराया था। नाराज लोगों ने मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
