-किसानों ने कहा वर्षों से कर रहे 4 प्रतिशत आबादी भूखंड का इंतजार
-किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी विधायक को सौंपा है
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जमीन अधिग्रहण के वर्षों बाद भी 4 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड का किसानों का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर किसान अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं। अपनी मांग के समर्थन में विभिन्न गांवों के किसानों ने बुधवार को एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा से मुलाकात की। दर्द को बयां कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा।
बयां किया दर्द
किसानों ने बताया कि हम वह लोग हैं जिन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिए गए आश्वासन और समझौते को स्वीकार किया था तथा कोर्ट का सहारा नहीं लिया था। इसके बावजूद अब तक उन्हें उनका शेष 4 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड प्रदान नहीं किया गया है। किसानों ने मांग की कि न्याय की भावना के अनुरूप उन्हें उनका वाजिब हक तुरंत दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में पाली, जुनपत, सैनी, तुस्याना, घंघोला समेत कई अन्य गांवों के किसान शामिल थे। किसानों ने कहा कि जो लोग कोर्ट नहीं गए, उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और शीघ्र ही उन्हें शेष 4 प्रतिशत भूखंड का लाभ मिलना चाहिए।
