द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मौसमी बीमारी बुखार, खांसी, गले में खराश सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुखार, सिरदर्द, उल्टी और बदन दर्द की शिकायत के साथ मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश मरीजों में वायरल संक्रमण मिल रहा है। इन दिनों बच्चों को वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, पाव में दर्द, गले में खराश व दर्द बने रहना, तेज सिर दर्द बनना, चक्कर आना, उल्टी लगना, आंखें लाल रहना आदि कई तरह के लक्षण दिखाई दे रहें है। ओपीडी में मरीजों की संख्या दुगनी हो गई है।
कमजोर हो जाती है प्रतिरोधिक क्षमता
शारदा अस्पताल के एमएस डाक्टर राममूर्ति शर्मा ने बताया ओपीडी में संख्या सामान्य से अधिक हो गई है । इस समय मौसम बदलने से वायरल बुखार, खांसी-जुकाम और मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्हें बारिश के पानी से दूर रखें और किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। शारदा अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डाक्टर भूमेश त्यागी ने बताया कि बारिश के मौसम में संक्रमण फैलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बारिश के इस मौसम में लोगों को भीगने से बचना चाहिए। साथ-साथ खाने में तली-भुनी और बासी खाद्य पदार्थों से दूरी बनानी चाहिए। ताजा और गर्म आहार लेना फायदेमंद होगा।
